दोस्तों बाॅलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल कर दी गई है। दोस्तों अक्षय कुमार की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म सूर्यवंशी को 2020 में ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा, अभिनेता अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सिंबा फिल्म के दौरान अक्षय कुमार की इस फिल्म की घोषणा हुई थी, फिल्म में अक्षय कुमार की झलक भी दिखाई गई थी। दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि बाॅलीवुड की आने वाली हाई बजट एक्शन ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी में अभिनेता अक्षय कुमार के अपोजिट कौन-सी अभिनेत्री नजर आएगी।

रिपोर्ट के अनुसार बेहतरीन अभिनेता अक्षय कुमार चाहते हैं की सूर्यवंशी फिल्म में उनके अपोजिट खूबसूरत अभिनेत्री पूजा हेगड़े को काॅस्ट किया जाए, अक्षय यह बात निर्देशक रोहित शेट्टी से कई बार कह चुके हैं कि पूजा हेगड़े इस रोल के लिए बेहद फिट हैं।

जानकारी के अनुसार सूर्यवंशी फिल्म में हीरोइन का स्पेस काफी कम है, दोस्तों रोहित शेट्टी की कुछ फिल्मों को छोड़कर बाकी फिल्में ऐसी ही हैं। काॅप ड्रामा में अक्सर ऐसा देखा गया है कि हीरोइन को कुछ मिनट का ही रोल मिलता है कुछ ऐसा ही सूर्यवंशी फिल्म में भी होने वाला है।
Comments
Post a Comment