इन 5 फिल्मों ने मिथुन चक्रवर्ती को बनाया एक्शन का किंग, यह बाॅलीवुड अभिनेता मिथुन को मानता है अपना गुरु

दोस्तों 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अधिकत्तर एक्शन फिल्मों में काम किया था, एक से बड़कर एक सुपरहिट एक्शन फिल्में करने वाले मिथुन चक्रवर्ती को उस दौर का एक्शन किंग माना जाता था।
दोस्तों अाज हम अापको बाॅलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के कैरियर की 5 सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं साथ ही हम अापको उस बाॅलीवुड अभिनेता के बारे में भी बताएंगे जो एक्शन किंग मिथुन चक्रवर्ती को अपना गुरु मानते हैं।
इन 5 बेहतरीन एक्शन फिल्मों ने मिथुन को बनाया था एक्शन का किंग-


चीता- 90 के दशक की सुपरहिट एक्शन फिल्म चीता में मिथुन चक्रवर्ती ने दमदार एक्शन और शानदार अदाकारी कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। बेहतरीन एक्शन फिल्म चीता में मिथुन चक्रवर्ती, अश्वनी भावे और प्रेम चोपड़ा ने प्रमुख किरदार निभाए थे।
दलाल- बेहतरीन संगीत से सजी फिल्म दलाल मिथुन के कैरियर की एक बेहतरीन एक्शन फिल्म है, इस फिल्म में मिथुन के अपोजिट अायशा जुल्का नजर अायी थीं।

फूल और अंगार- साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म फूल और अंगार बाॅलीवुड की एक सुपरहिट एक्शन फिल्म है, इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती की अदाकारी और दमदार एक्शन को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।
कसम पैदा करने वाले की- बब्बर सुभाष द्धारा निर्देशित फिल्म मिथुन चक्रवर्ती के कैरियर की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म है, इस फिल्म में मिथुन के अलावा स्मिता पाटिल, सलमान अागा और अमरीश पुरी ने प्रमुख किरदार निभाए थे।
मर मिटेंगे- साल 1988 में रिलीज हुई मर मिटेंगे मिथुन चक्रवर्ती के कैरियर की एक बेहतरीन एक्शन फिल्म है, कवल शर्मा द्धारा निर्देशित फिल्म मर मिटेंगे में मिथुन चक्रवर्ती, जीतेंद्र, माधवी और भानुप्रिया ने प्रमुख किरदार निभाए थे।
बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन सुपरहिट एक्शन हीरो मिथुन चक्रवर्ती को मानते हैं अपना गुरु-


दोस्तों अाज के दौर के लोकप्रिय अभिनेता अजय देवगन 80 और 90 के दशक के सुपरहिट एक्शन हीरो मिथुन चक्रवर्ती को अपना अादर्श और गुरु मानते हैं।

Comments

Post a Comment