दोस्तों राज कुमार संतोषी द्धारा निर्देशित फिल्म घातक में अभिनेता डैनी डेन्जोंग्पा ने खतरानक विलेन कातिया के किरदार को बहुत ही शानदार तरीके से निभाया था। अाज हम अापको बताने वाले हैं कि प्रतिभाशाली अभिनेता डैनी को घातक फिल्म में एक्टिंग करने के लिए कितनी फीस मिली थी।
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म घातक में सनी देओल, मीनाक्षी शिसाद्री और अमरीश पुरी ने प्रमुख किरदार निभाए थे, घातक बाॅलीवुड की एक बेहतरीन एक्शन ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म के प्रत्येक कलाकार ने शानदार अभिनय किया था खासकर डैनी डेन्जोंग्पा और सनी देओल ने। दोस्तों अापको जानकर यकीन नहीं होगा मगर बताया जाता है कि अभिनेता डैनी डेन्जोंग्पा को घातक फिल्म में एक्टिंग करने के लिए मात्र 15 लाख रुपये फीस मिली थी, दोस्तों अाज के दौर के हिसाब से देखा जाए तो किसी प्रतिभाशाली अभिनेता के लिए 15 लाख रुपये फीस काफी कम है मगर दोस्तों 90 के दशक में 15 लाख रुपये काफी बड़ी रकम थी। जानकारी के लिए हम अापको बता दें कि 90 के दशक में बाॅलीवुड के बड़े से बड़े सुपरस्टार को एक फिल्म में काम करने के लिए 50 से 60 लाख रुपये फीस मिलती थी। दोस्तों अब एेसे में अभिनेता डैनी को विलेन के किरदार के लिए 15 लाख रुपये फीस मिलना एक बड़ी रकम थी। दोस्तों साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म घातक बाॅक्स अाॅफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म में डैनी के अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म घातक में सनी देओल, मीनाक्षी शिसाद्री और अमरीश पुरी ने प्रमुख किरदार निभाए थे, घातक बाॅलीवुड की एक बेहतरीन एक्शन ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म के प्रत्येक कलाकार ने शानदार अभिनय किया था खासकर डैनी डेन्जोंग्पा और सनी देओल ने। दोस्तों अापको जानकर यकीन नहीं होगा मगर बताया जाता है कि अभिनेता डैनी डेन्जोंग्पा को घातक फिल्म में एक्टिंग करने के लिए मात्र 15 लाख रुपये फीस मिली थी, दोस्तों अाज के दौर के हिसाब से देखा जाए तो किसी प्रतिभाशाली अभिनेता के लिए 15 लाख रुपये फीस काफी कम है मगर दोस्तों 90 के दशक में 15 लाख रुपये काफी बड़ी रकम थी। जानकारी के लिए हम अापको बता दें कि 90 के दशक में बाॅलीवुड के बड़े से बड़े सुपरस्टार को एक फिल्म में काम करने के लिए 50 से 60 लाख रुपये फीस मिलती थी। दोस्तों अब एेसे में अभिनेता डैनी को विलेन के किरदार के लिए 15 लाख रुपये फीस मिलना एक बड़ी रकम थी। दोस्तों साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म घातक बाॅक्स अाॅफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म में डैनी के अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।
Comments
Post a Comment