भानगढ़ गांव में हुई थी 'करण अर्जुन' फिल्म की शूटिंग, फिल्म में दिखाई गई हवेली अब है एक अालीशान होटल

साल 1995 में रिलीज हुई करण अर्जुन हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है, इस फिल्म ने बाॅक्स अाॅफिस पर बहुत ही शानदार कमाई की थी। दोस्तों अाज हम अापको बताने वाले हैं कि 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग कहां पर हुई थी औऱ इस फिल्म में दिखाई गई अालीशान हवेली कहां पर स्थित है।
शाहरुख खान, सलमान खान, अमरीश पुरी, काजोल, ममता कुलकर्णी और काजोल जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी बाॅलीवुड फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भानगढ़ गांव में हुई थी। दोस्तों राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भानगढ़ गांव काफी प्रसिद्ध है।
वैसे तो करण अर्जुन फिल्म राजस्थान के विभिन्न लोकेशन पर शूट हुई थी, लेकिन फिल्म की अधिक्तर शूटिंग भानगढ़ गांव में हुई थी। राजस्थान के अलवर जिले में ही स्थित सरिस्का पैलेस को करण अर्जुन फिल्म में ठाकुर दुर्जन सिंह की हवेली का रुप दिया गया था, जंगल में बना सरिस्का पैलेस एक हैरिडेज रिजाॅर्ट है।
करण अर्जुन फिल्म में दिखाई कई यह अालीशान हवेली अब एक शानदार होटल के रूप में बदल चुकी है, अलवर जिले में जंगल में बना सरिस्का पैलेस इंटीरियर फ्रेंच और शाही अार्किटेक्चर की मिसाल है। होटल के रूप में बदल चुके इस पैलेस में स्विमिंग पूल से लेकर स्पा तक की फैसिलिटी मौजूद है।

Comments