दोस्तों बेहतरीन अभिनेता रणबीर कपूर की गिनती आज हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में होती है, उनकी पिछली फिल्म संजू साल 2018 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। तो वहीं अभिनेता अजय देवगन भी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देकर अपने स्टारडम का दबदबा कायम रखे हुए हैं।

दोस्तों बाॅलीवुड के इन दो बेहतरीन कलाकारों को लेकर मशहूर निर्देशक लव रंजन ने एक फिल्म प्लान की है जिसे बनाने की घोषणा काफी पहले हो चुकी है। दोस्तों हिंदी सिनेमा के इन दो बेहतरीन सितारों की जोड़ी को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता है। इससे पहले ये दोनों अभिनेता राजनीति फिल्म में एक साथ दिखाई दिए थे।

दोस्तों दर्शकों की भी काफी दिलचस्पी है कि लव रंजन के निर्देशन में बनने जा रही इस हाई बजट फिल्म में अजय देवगन और रणबीर कपूर क्या भूमिका अदा करेंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि लव रंजन के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में अजय और रणबीर आखिर किस तरह के किरदार में नजर आएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार लव रंजन की आने वाली इस फिल्म में अजय देवगन और रणबीर कपूर बाप- बेटे के रोल में हैं जी हां दोस्तों रणबीर कपूर इस फिल्म में अजय देवगन के बेटे का रोल निभाएंगे। दोस्तों पिता- पुत्र को लेकर इस फिल्म में काॅमेडी रची गई है और यह एक अनोखी फिल्म होगी।
best jodi
ReplyDelete