दोस्तों बीते कुछ सालों के दौरान बाॅलीवुड के कई मशहूर सितारों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में मनीषा कोइराला, लीजा रे, सोनाली बेंद्रे और राकेश रोशन जैसे मशहूर सितारों के नाम शामिल है, इन बाॅलीवुड कलाकारों की कैंसर से जंग एक दिलचस्प और प्रेरणादायक कहानी है।

1.सोनाली बेंद्रे- हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बाॅलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे का, दोस्तों सोनाली को उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी थी। लंबे वक्त तक अमेरिका में इलाज करवाने के बाद सोनाली पति गोल्डी बहल के साथ मुंबई लौट आई हैं, रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली बेंद्रे अब कैंसर फ्री हैं।

2. लीजा रे- अभिनेत्री लीजा रे को साल 2009 में कैंसर का पता चला था, बामारी से फ्री होकर अब लीजा काफी आगे बढ़ चुकी हैं। अभिनेत्री लीजा रे कैंसर के दौर के बारे में कहती हैं, "मैं खुद को कैंसर ग्रेजुएट मानती हूं, कैंसर के गुजरने के बाद अब समय की कीमत पहले से ज्यादा समझ आती है"।

3. मनीषा कोइराला- हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा सोनाली बेंद्रे को साल 2012 में ओवेरियन कैंसर का पता चला था। हाल ही में एक इवेंट के दौरान मनीषा ने बताया, "जब पता चला तो मेरे लिए वो रात काटना बहुत मुश्किल था मुझे पहला ख्याल मौत आया। लेकिन जीने की ख्वाहिश और परिवार के सपोर्ट ने मुझे दोबारा जिंदा कर दिया"।

4. इमरान हाशमी का बेटा इयान- बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी के बेटे इयान को साल 2014 में कैंसर डायग्नोज हुआ था, उस वक्त इयान महज तीन साल का था। करीब 5 साल के इलाज के बाद इमरान हाशमी के बेटे इयान ने कैंसर को शिकस्त दी, हाल ही में इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी।
Comments
Post a Comment