दोस्तों बाॅलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री कंगना राणावत की फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिपांस मिला था साथ ही दोस्तों फिल्म संमीक्षकों ने कंगना राणावत के अभिनय की जमकर तारीफ की थी।

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि अभिनेत्री कंगना राणावत के शानदार अभिनय से सजी फिल्म मणिकर्णिका भारतीय सिनेमाघरों में हिट रही या फ्लाॅप, साथ ही दोस्तों हम आपको इस फिल्म के 25 दिनों के कुल बाॅक्स अाॅफिस कलेक्शन के बारे में भी बताएंगे।

करीब 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म मणिकर्णिका को भारत में तीन भाषाओं में रिलीज किया गया था, वहीं दोस्तों फिल्म में कंगना रणावत, अंकिता लोखंडे और डैनी ने प्रमुख किरदार निभाये हैं। चलिए हम आपको इस फिल्म के 25 दिनों के कुल बाॅक्स अाॅफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

दोस्तों रिपोर्ट के अनुसार बाॅलीवुड की हाई बजट फिल्म मणिकर्णिका ने 25 दिनों में भारतीय सिनेमाघरों करीब 108 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है वहीं दोस्तों वर्ड वाइड बाॅक्स अाॅफिस पर करीब 151 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर यह फिल्म सुपरहिट हो गई है।
best movie
ReplyDelete