नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि 11 जनवरी को रिलीज हुई बाॅलीवुड फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बाॅक्स आफिस पर हिट रही या फ्लाॅप। विकी कौशल और यामी गौतम के शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये बताया गया है, 18 करोड़ रुपये फिल्म की प्रोडक्शन काॅस्ट है तथा 7 करोड़ रुपये प्रिंट और प्रचार पर खर्च किये गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म ने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये के साथ अच्छी शुरुआत की थी, दूसरे दिन भी फिल्म की शानदार कमाई जारी रही जी हां दोस्तों भारत में 2200 सक्रीन पर रिलीज हुई उरी द सर्जिकल सट्राइक फिल्म ने दूसरे दिन 12.43 तथा तीसरे दिन 15.10 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया।

करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक अपने पहले वीकेंड पर 35.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही और हिट हो गई जी हां दोस्तों विकी कौशल द्धारा अभिनीत इस फिल्म को साल 2019 की पहली हिट फिल्म घोषित कर दिया गया है।
nice movie
ReplyDelete