हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कादर खान का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले कई दिनों से कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान ने अपने सुपरहिट फिल्मी कैरियर में 300 से अधिक फिल्मों में शानदार अभिनय किया था।
दोस्तों आज हम आपको बाॅलीवुड के दिवंगत अभिनेता कादर खान से जुडी कुछ रोचक बातें आपको बताने वाले हैं। बताया जाता है कि अपने बचपन के दिनों में कादर खान बहुत गरीब थे, गंदी वस्ती की एक झोपड़ी में रहने वाले कादर खान की मां उन्हें प्रार्थना के लिए मस्जिद भजती थीं लेकिन वो मस्जिद के बहाने कब्रिस्तान चले जाते थे। अभिनेता कादर खान कब्रिस्तान में जाकर खुद के लिखे डायलाॅग चिल्लाते थे, उस दौरान रोटी फिल्म के अशरफ खान अपने एक नाटक के लिए एक युवा लड़के की तलाश में थे। तब उन्हें लोगों ने उन्हें बताया कि एक लड़का रात में कब्रों के बीच बैठकर चिल्लाता है, यह कादर खान ही थे।
जानिए कादर खान को किस तरह मिला था फिल्मों में काम-
कादर खान द्धारा काॅलेज में किए गए एक ड्रामा में काम करने के बाद, अभिनेता दिलीप कुमार इतने प्रभावित हुए कि कादर खान को अपनी दो फिल्मों संगीना और बैराग के लिए साइन कर लिया और इस तरह से कादर खान की बाॅलीवुड में एंट्री हो गई। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बेहतरीन अभिनेता कादर खान ने 250 से अधिक फिल्मों के संवाद लिखे थे।
दोस्तों आज हम आपको बाॅलीवुड के दिवंगत अभिनेता कादर खान से जुडी कुछ रोचक बातें आपको बताने वाले हैं। बताया जाता है कि अपने बचपन के दिनों में कादर खान बहुत गरीब थे, गंदी वस्ती की एक झोपड़ी में रहने वाले कादर खान की मां उन्हें प्रार्थना के लिए मस्जिद भजती थीं लेकिन वो मस्जिद के बहाने कब्रिस्तान चले जाते थे। अभिनेता कादर खान कब्रिस्तान में जाकर खुद के लिखे डायलाॅग चिल्लाते थे, उस दौरान रोटी फिल्म के अशरफ खान अपने एक नाटक के लिए एक युवा लड़के की तलाश में थे। तब उन्हें लोगों ने उन्हें बताया कि एक लड़का रात में कब्रों के बीच बैठकर चिल्लाता है, यह कादर खान ही थे।
जानिए कादर खान को किस तरह मिला था फिल्मों में काम-
कादर खान द्धारा काॅलेज में किए गए एक ड्रामा में काम करने के बाद, अभिनेता दिलीप कुमार इतने प्रभावित हुए कि कादर खान को अपनी दो फिल्मों संगीना और बैराग के लिए साइन कर लिया और इस तरह से कादर खान की बाॅलीवुड में एंट्री हो गई। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बेहतरीन अभिनेता कादर खान ने 250 से अधिक फिल्मों के संवाद लिखे थे।
Comments
Post a Comment