दोस्तों हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कादर खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती हैं, उनके निधन की खबरें भी सामने आ रहीं है। दोस्तों आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि बाॅलीवुड के महान कलाकार कादर खान के निधन की खबरों में कितनी सच्चाई है।

दोस्तों कुछ दिनों से अभिनेता कादर खान के निधन की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब इन खबरों पर कादर खान के बड़े बेटे सरफराज खान ने लगाम लगा दी है। कादर खान के निधन की खबरों को खारिज करते हुए सरफराज ने बताया कि "यह सब झूठ है और बस एक अफवाह है, मेरे पिता अस्पताल में हैं।"

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि 81 वर्षीय बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी जिसकी वजह से डाक्टरों ने उन्हें नियमित वेंटिलेटर से बाइपैप वेंटिलेटर पर स्थानांतरित कर दिया है।

मीडिया की खबरों के अनुसार बाॅलीवुड के बेहतरीन अभिनेता और लेखक कादर खान प्रोग्रेसिव सुपरन्यूक्लियर पाल्सी से पीड़ित हैं। इस बीमारी से व्यक्ति शारीरिक संतुलन खोने लगता है और साथ ही व्यक्ति भूलने भी लगता है।
Comments
Post a Comment