ये हैं साल 2018 के बाॅलीवुड के पांच सबसे बड़े फ्लाॅप अभनिता

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको साल 2018 के 5 सबसे बड़े फ्लाॅप अभिनेताओं के बारे में बताने वाले हैं। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी मगर साल 2018 के 5 सबसे बड़े फ्लाॅप अभिनेताओं की इस लिस्ट में कई बड़े सितारे शामिल है, चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं।
देखिये, साल 2018 के 5 सबसे बड़े फ्लाॅप अभिनेताओं की लिस्ट-

Third party image reference
1.सैफ अली खान- साल 2018 के 5 सबसे बड़े फ्लाॅप अभिनेताओं की इस लिस्ट में बेहतरीन बाॅलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का नाम भी शामिल है। दोस्तों इस साल सैफ की दो बड़ी फिल्में बाजार और कलाकांडी रिलीज हुई थीं और उनकी ये दोनों ही फिल्में बाॅक्स आफिस पर बुरी तरह से फ्लाॅप साबित हुईं।

Third party image reference
2. अर्जुन कपूर- युवा पीड़ी के बेहतरीन अभिनेता अर्जुन कपूर की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड बुरी तरह से पिट गई। अर्जुन इस साल बतौर लीड हीरो केवल एक ही फिल्म में नजर आए थे और उनकी यह फिल्म बाॅक्स अाॅफिस पर डिजास्टर साबित हुई।

Third party image reference
3. सनी देओल- बाॅलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सनी देओल का नाम भी साल 2018 के सबसे बड़े फ्लाॅप अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है, सनी की इस साल 3 फिल्में रिलीज हुईं जिनमें 2 फिल्में बाॅक्स आफिस पर फ्लाॅप तथा एक फिल्म एवरेज साबित हुई है।

Third party image reference
4. सिधार्थ मल्होत्रा- बाॅलीवुड के बेहतरीन अभिनेता सिधार्थ मल्होत्रा साल 2018 की बड़ी फ्लाॅप फिल्म अय्यारी में बतौर मुख्य हीरो नजर आए थे, यही वजह है कि उनका नाम 2018 के फ्लाॅप अभिनेताओं क इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

Third party image reference
5. आमिर खान- हमेशा साल की सबसे बेहतरीन फिल्म में नजर आने वाले बाॅलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता आमिर खान इस बार धोखा खा गए और उनके नाम साल 2018 की सबसे बड़ी फ्लाॅप हो गई। जी हां दोस्तों 2018 में रिलीज हुई आमिर की हाई बजट फिल्म ठग्स आफ हिंदुस्तान साल की सबसे बड़ी फ्लाॅप फिल्मों में से एक है।

Comments

Post a Comment