दोस्तों हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता तुलसी रामसे का अाज सुबह निधन हो गया, रामसे ब्रदर्स के नाम से मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक तुलसी रामसे ने अाज अपनी अंतिम सांस ली। मशहूर फिल्म निर्माता तुलसी रामसे की अचानक हुई मौत से अाज पूरा बाॅलीवुड शोक में डूबा हुअा है।
बाॅलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता तुलसी रामसे ने अपने फिल्मी कैरियर में तहखाना, वीराना, बंद दरवाजा जैसी कई बेहतरीन हाॅरर फिल्मों का निर्माण किया था। जानकारी के लिए हम अापको बतादें कि रामसे दरसल राम सिंघानिया हैं, ये सात भाई हैं और सभी फिल्म इंडस्टी से जुड़े हुए हैं।
बाॅलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता 75 साल के थे, साल 2006 में उन्होंने अात्मा फिल्म का निर्माण किया था। अात्मा के बाद उनकी कोई फिल्म सामने नहीं अाई।
बाॅलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता तुलसी रामसे ने अपने फिल्मी कैरियर में तहखाना, वीराना, बंद दरवाजा जैसी कई बेहतरीन हाॅरर फिल्मों का निर्माण किया था। जानकारी के लिए हम अापको बतादें कि रामसे दरसल राम सिंघानिया हैं, ये सात भाई हैं और सभी फिल्म इंडस्टी से जुड़े हुए हैं।
बाॅलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता 75 साल के थे, साल 2006 में उन्होंने अात्मा फिल्म का निर्माण किया था। अात्मा के बाद उनकी कोई फिल्म सामने नहीं अाई।
SO SAD
ReplyDelete