यहां पर हुई थी 'भूल भुलैया' फिल्म की शूटिंग, जानिए कहां पर स्थित है यह भूतिया हवेली

दोस्तों साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, परेश रावल, शाइनी अहूजा, अमीषा पटेल और विद्या बालन स्टार्र फिल्म भूल भुलैया बाॅलीवुड की एक बेहतरीन हाॅरर काॅमेडी फिल्म है। दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि बाॅलीवुड की इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग आखिर कहां पर हुई और इस फिल्म में दिखाई गई भूतिया हवेली कहां पर स्थित है।

Third party image reference
चोमू पैलेस को फिल्म में दिया गया था भूतिया हवेली का रूप-

Third party image reference
दोस्तों अक्षय कुमार के शानदार अभिनय से सजी बाॅलीवुड की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया की अधिकत्तर शूटिंग जयपुर के चोमू पैलेस में हुई थी, जी हां दोस्तों जयपुर में स्थित इस शानदार महल को ही भूल भुलैया फिल्म में भूतिया हवेली का रूप दिया गया था। दोस्तों इसी शानदार महल में अजय देवगन की सुपहिट फिल्म बोल बच्चन की शूटिंग भी हुई थी।

Third party image reference
दोस्तों शानदार चोमू पैलेस राजस्थान की राजधानी जयपुर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। करीब 300 साल पुराने इस शानदार महल में खूबसूरती से बनाए गए कमरे राज्य की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं। इसके बड़े बरामदों में से एक को भूल भुलैया फिल्म में दिखाया गया था, महल की अधिकत्तर कलाकृतियां बरकरार हैं जो शाहीपन का एहसास कराती हैं।

Comments