दोस्तों साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, परेश रावल, शाइनी अहूजा, अमीषा पटेल और विद्या बालन स्टार्र फिल्म भूल भुलैया बाॅलीवुड की एक बेहतरीन हाॅरर काॅमेडी फिल्म है। दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि बाॅलीवुड की इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग आखिर कहां पर हुई और इस फिल्म में दिखाई गई भूतिया हवेली कहां पर स्थित है।

चोमू पैलेस को फिल्म में दिया गया था भूतिया हवेली का रूप-

दोस्तों अक्षय कुमार के शानदार अभिनय से सजी बाॅलीवुड की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया की अधिकत्तर शूटिंग जयपुर के चोमू पैलेस में हुई थी, जी हां दोस्तों जयपुर में स्थित इस शानदार महल को ही भूल भुलैया फिल्म में भूतिया हवेली का रूप दिया गया था। दोस्तों इसी शानदार महल में अजय देवगन की सुपहिट फिल्म बोल बच्चन की शूटिंग भी हुई थी।

दोस्तों शानदार चोमू पैलेस राजस्थान की राजधानी जयपुर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। करीब 300 साल पुराने इस शानदार महल में खूबसूरती से बनाए गए कमरे राज्य की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं। इसके बड़े बरामदों में से एक को भूल भुलैया फिल्म में दिखाया गया था, महल की अधिकत्तर कलाकृतियां बरकरार हैं जो शाहीपन का एहसास कराती हैं।
Comments
Post a Comment