बाॅक्स आॅफिस पर जारी है '2.0' फिल्म की शानदार कमाई, जानिए फिल्म की 15 दिन की कुल कमाई

29 नवंबर 2018 को रिलीज हुई भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे हाई बजट फिल्म 2.0 पहले ही दिन से बाॅक्स अाॅफिस पर शानदार कमाई कर रही है, दोस्तों रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टार्र 2.0 फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक सिनेमाघरों में शानदार कमाई की है। हालही में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 2.0 फिल्म के कमाई के अांकड़े शेयर किये हैं।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि 2.0 फिल्म के हिंदी वर्जन ने 15 दिन में बाॅक्स अाॅफिस पर करीब 177 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसके साथ ही 2.0 साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी हिंदी ग्रोसर बन गई है।
अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैक्शन जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी फिल्म 2.0 को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की तरफ से बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है। दोस्तों करीब 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 2.0 ने 15 दिन में भारतीय सिनेमाघरों में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है वहीं इस फिल्म का वर्ड वाईड बाॅक्स अाॅफिस कलेक्शन 700 करोड़ रुपये के अास-पास बताया जा रहा है।

Comments