कटप्पा और शिवगामी 'पार्टी' में करेंगे रोमांस, जानिये विस्तार से

बाहुबली फिल्म में राजमाता शिवगामी और कटप्पा का किरदार काफी लोकप्रिय हुअा था। दोस्तों बाहुबली और बाहुबली 2 में शिवगामी का किरदार बेहतरीन अभिनेत्री राम्या कृष्णन और कटप्पा का किरदार मशहूर अभिनेता सत्यराज ने निभाया था। दोस्तों अब खबरें हैं कि अब ये दोनों पर्दे पर रोमांस करते नजर अाएंगे, अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने इस खबर की पुष्टि कर दी है।
बाहुबली फिल्म में शिवगामी के किरदार में नजर अाईं अभिनेत्री राम्या ने बताया कि वो और सत्यराज रोमांटिक काॅमेडी फिल्म पार्टी में एक साथ काम कर रहे हैं। अाने वाली फिल्म पार्टी में राम्या और सत्यराज का रोमांटिक एंगल है।
अभिनेत्री राम्या कृष्णन के मुताबिक अाने वाली फिल्म पार्टी एक बेहतरीन काॅमेडी फिल्म है, उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय बाद उन्हें एक जबरदस्त हंसाने वाली स्क्रिप्ट मिली है।

Comments