बाॅलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की हाई बजट फिल्म जीरो 21 दिसंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, अानंद एल. राय द्धारा निर्देशित फिल्म जीरो में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने प्रमुख किरदार निभाए हैं।
दोस्तों अाज हम अापको अभिनेता शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जीरो से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं, जिन्हें जानकर यकीनन अाप यही कहेंगे कि बाॅलीवुड की अाने वाली हाई बजट फिल्म जीरो वाकई देखने लायक है।
इन 4 मुख्य कारणों की वजह से वाकई देखने लायक है बाॅलीवुड की अाने वाली फिल्म जीरो-
- शाहरुख खान का किरदार- अाने वाली फिल्म जीरो में बाॅलीवुड के बेहतरीन अभिनेता शाहरुख खान ने एक बौने शख्स का किरदार निभाया है, जिसे देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा। फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह लग रहा है कि शाहरुख ने अपने किरदार को बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है और वो अपने इस अनोखे किरदार से दर्शकों का दिल जीत लेंगे।
- दमदार डायलाॅग- दोस्तों जीरो फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह कहा जा सक्ता है कि फिल्म में दमदार डायलाॅग की भरमार है।
- अानंद एल. राय का निर्देशन- जानकारी के लिए हम अापको बता दें कि जीरो फिल्म का निर्देशन रांझणा और तनु वेड्स मनु जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले निर्देशक अानंंद एल. राय ने किया है।
- पहली फीमेल सुपरस्टार की अाखिरी फिल्म- दोस्तों 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म जीरो भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार की अाखिरी फिल्म है। दिवंगत अभिनेत्री श्री देवी का जीरो फिल्म में कैमियो रोल है, उन्हें अाखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment