एक दूसरे को 6 साल डेट करने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 और 15 नवंबर को शादी करने वाले हैं, चर्चा है कि रणवीर और दीपिका इटली में शादी करेंगे। दोस्तों अपने पसंदीदा कलाकार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबर सुनते ही फैन्स गेस्ट लिस्ट, वेन्यू और बाॅइडल अाउटफिट के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गये हैं और इसी बीच दीपिका की शादी के लंहगे की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है।
मशहूर डिजाइन सब्यसाची का लंहगा पहनेंगी दीपिका पादुकोण- बाॅलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लंहगे को लेकर एक खास खबर सामने अा रही है, चर्चा है कि दीपिका की शादी का लंहगा सब्यसाची डिजाइन करेंगे। दोस्तों एक चैट शो में जब दीपिका से पूछा गया था कि वो मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची में से किसे चुनेंगी तो सब्यसाची का नाम लिया था।ज्वैलरी की कीमत जानकर रह जाएंगे सब हैरान- दोस्तों खबर है कि दीपिका पादुकोण ने मुंबई के अंधेरी स्थित एक ज्वैलरी शाप से 20 लाख रुपये कीमत का मंगलसूत्र खरीदा है, इसके साथ ही दीपिका ने शादी में पहनने के लिए दूसरी ज्वैलरी भी खरीदी है जिसकी कीमत जानकर यकीनन अाप सब हैरान रह जाएंगे।
दीपिका पादुकोण ने 20 लाख रुपये के मंगलसूत्र के साथ उसी ज्वैलरी शाॅप से 200 ग्राम की चैन व 2 नेकलेस खरीदे हैं, दीपिका का मंगलसूत्र साॅलिटेयर का है जो काफी मंहगा अाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपिका ने अंधेरी स्थित उस ज्वैलरी शाॅप से करीब 1 करोड़ रुपये की ज्वैलरी खरीदी है। दीपिका की इस खरीदारी के बारे में ज्वैलरी शाॅप को पहले ही जानकारी दे दी गई थी।
Comments
Post a Comment