जानिये शाहरुख खान की अाने वाली फिल्म 'जीरो' को सुपरहिट होने के लिए बाॅक्स अाॅफिस कितने करोड़ की कमाई करनी होगी

दोस्तों हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान की हाई बजट फिल्म जीरो रिलीज के लिए तैयार है, अानंद एल. राय द्धारा निर्देशित फिल्म जीरो में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और अभय देओल ने प्रमुख किरदार निभाए हैं।
अाज हम अापको बताने वाले हैं कि 21 दिसंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म जीरो का कुल बजट कितना है और इस फिल्म को सुपरहिट होने के लिए बाॅक्स अाॅफिस पर कितने करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी।
जानिये बाॅलीवुड फिल्म जीरो का कुल बजट कितना है-


रेड चिली एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म जीरो का निर्माण गौरी खान, अानंद एल. राय और करुणा बडवाल ने मिलकर किया है, इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक बौने अादमी का किरदार अाने वाले हैं। जानकारी के लिए हम अापको बतादें कि 2018 की अाने वाली फिल्म जीरो का कुल बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
सुपरहिट होने के लिए फिल्म को करनी होगी इतने करोड़ रुपये की कमाई-
बाॅलीवुड की अाने वाली फिल्म जीरो में सलमान खान और दिवंगत अभिनेत्री श्री देवी का कैमियो रोल है, दोस्तों 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म जीरो को सुपरहिट होने के लिए बाॅक्स अाॅफिस पर करीब 300 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करनी होगी।

Source: www.en.wikipedia.org

Comments