बाॅलीवुड फिल्म 'ठग्स अाॅफ हिंदोस्तान' की कमाई में गिरावट जारी, जानिये फिल्म का 5 दिन का कुल बाॅक्स अाॅफिस कलेक्शन

दोस्तों अामिर खान की हाई बजट फिल्म ठग्स अाॅफ हिंदोस्तान सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है, दीवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ठग्स अाॅफ हिंदोस्तान दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतरी है और इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से भी काफी खराब रिव्यू मिला है।
अामिर खान, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख और अमिताभ बच्चन जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी फिल्म ठग्स अाॅफ हिंदोस्तान ने पहले दिन बाॅक्स अाॅफिस पर 52.25 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी। मगर इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। दोस्तों फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन 44%, तीसेर दिन 19%, चौथे दिन 24% की गिरावट देखने को मिली।
200 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में बनी फिल्म ठग्स अाॅफ हिंदोस्तान को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली लेकिन निगेटिव क्रिटिक्स और अाॅडियंस रिव्यू की वजह से फिल्म को जबरदस्त झटका पहुंचा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म का खूब मजाक बना मगर इन सब के बावजूद भी ठग्स अाॅफ हिंदोस्तान फिल्म ने 5 दिनों में बाॅक्स अाॅफिस पर 122 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Comments