रिलीज से पहले ही 'रोबोट 2.0' फिल्म ने कर ली 370 करोड़ की कमाई, जानकर नहीं होगा यकीन

दोस्तों साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की अाने वाली फिल्म रोबोट 2.0 की काफी चर्चा हो रही है, करीब 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म रोबोट 2.0 में अक्षय कुमार एक खतरनाक विलेन के किरदार में नजर अाएंगे, फिल्म में अक्षय के खतरनाक लुक की वजह से उनके किरदार की काफी चर्चा हो रही है।
दोस्तों अापको जानकर यकीन नहीं होगा मगर बाॅलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 29 नबंवर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे हाई बजट फिल्म रोबोट 2.0 ने रिलीज से पहले ही 370 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, चलिये हम अापको विस्तार से बताते हैं।
बाॅलीवुड हंगामा के खबरे के मुताबिक रोबोट 2.0 फिल्म ने सैटेलाइट्स राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के मुताबिक रिलीज से पहले ही करीब 370 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दोस्तों लाइक प्रोडक्शन ने 2.0 फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ रुपये में बेचे जबकि डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन 60 करोड़ रुपये में बिचे हैं।

Comments

Post a Comment