दोस्तों अाज हम अापको बाॅलीवुड की एक एेसी मशहूर अदाकारा के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने एक साथ 16 लड़कों को डेट किया है। दोस्तों अापको जानकर हैरानी हो रही होगी मगर यह बात उस मशहूर अभिनेत्री ने अपने एक इंटरव्यू में खुद कही है, चलिए हम अापको विस्तार से बताते हैं।
वह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली बाॅलीवुड की बेहतरीन अाइटम गर्ल राखी सावंत हैं जी हां दोस्तों अभिनेत्री राखी सावंत ने हिंदी रश को दिये अपने एक इंटरव्यू में खुद यह कहा कि वो एक साथ 16 लड़कों को डेट कर चुकी हैं। दरसल इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत बिग बाॅस 12 की प्रितियोगी जसलीन मथारू के बारे में चर्चा कर रही थीं। अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने उस इंटरव्यू में कहा कि जसलीन मथारू मुझसे अागे नहीं निकल सक्ती क्यों कि मैंने एक समय में 16 लड़कों को डेट किया है। राखी ने शो की एंकर को बताया कि जब उन्होंने स्वयंवर रचाया था तब उस शो में 16 लड़के अाये थे और उन्होंने उन 16 लड़कों को एक साथ डेट किया था।
Article source: www.hindirush.com
वह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली बाॅलीवुड की बेहतरीन अाइटम गर्ल राखी सावंत हैं जी हां दोस्तों अभिनेत्री राखी सावंत ने हिंदी रश को दिये अपने एक इंटरव्यू में खुद यह कहा कि वो एक साथ 16 लड़कों को डेट कर चुकी हैं। दरसल इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत बिग बाॅस 12 की प्रितियोगी जसलीन मथारू के बारे में चर्चा कर रही थीं। अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने उस इंटरव्यू में कहा कि जसलीन मथारू मुझसे अागे नहीं निकल सक्ती क्यों कि मैंने एक समय में 16 लड़कों को डेट किया है। राखी ने शो की एंकर को बताया कि जब उन्होंने स्वयंवर रचाया था तब उस शो में 16 लड़के अाये थे और उन्होंने उन 16 लड़कों को एक साथ डेट किया था।
Article source: www.hindirush.com
Comments
Post a Comment