ये है देओल परिवार का सबसे पढ़ा लिखा सदस्य, जानिये बेटों की किन फिल्मों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं धर्मेंद्र
दोस्तों बाॅलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र के दोनों बेटों सनी देओल और बाॅबी देओल ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा की दम पर हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। अाज हम अापको बताने वाले हैं कि देओल परिवार का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा सदस्य कौन है, हम अापको ये भी बताएंगे कि धर्मेंद्र अपने दोनों बेटे सनी और बाॅबी की किन फिल्मों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
जानिये अाखिर कौन है देओल परिवार का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा सदस्य- जानकारी के लिए हम अापको बता दें कि बाॅबी देओल देओल परिवार के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे सदस्य हैं ये बात बाॅबी ने खुद अपने एक इंटरव्यू में कबूली है। बाॅलीवुड हंगामा को दिए अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र, बाॅबी और सनी देओल एक साथ नजर अाए थे जब उस इंटरव्यू में एंकर ने धर्मेंद्र से सनी और बाॅबी की पढ़ाई को लेकर एक सवाल किया तब बाॅबी ने बताया कि मैं अपने परिवार का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा पुरुष सदस्य हूं और मैंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। अपने बेटों की इन फिल्मों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं धर्मेंद्र- दोस्तों बाॅलीवुड हंगामा को दिए उस इंटरव्यू के दौरान जब धर्मेंद्र से पूछा गया की अाप सनी देओल और बाॅबी देओल की किन फिल्मों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं तब धर्मेंद्र ने जबाव देते हुए कहा कि मुझे सनी देओल की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म अर्जुन और बाॅबी देओल की डेब्यू फिल्म बरसात को सबसे ज्यादा पसंद है।
Source: www.bollywoodhungama.com
जानिये अाखिर कौन है देओल परिवार का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा सदस्य- जानकारी के लिए हम अापको बता दें कि बाॅबी देओल देओल परिवार के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे सदस्य हैं ये बात बाॅबी ने खुद अपने एक इंटरव्यू में कबूली है। बाॅलीवुड हंगामा को दिए अपने एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र, बाॅबी और सनी देओल एक साथ नजर अाए थे जब उस इंटरव्यू में एंकर ने धर्मेंद्र से सनी और बाॅबी की पढ़ाई को लेकर एक सवाल किया तब बाॅबी ने बताया कि मैं अपने परिवार का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा पुरुष सदस्य हूं और मैंने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है। अपने बेटों की इन फिल्मों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं धर्मेंद्र- दोस्तों बाॅलीवुड हंगामा को दिए उस इंटरव्यू के दौरान जब धर्मेंद्र से पूछा गया की अाप सनी देओल और बाॅबी देओल की किन फिल्मों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं तब धर्मेंद्र ने जबाव देते हुए कहा कि मुझे सनी देओल की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म अर्जुन और बाॅबी देओल की डेब्यू फिल्म बरसात को सबसे ज्यादा पसंद है।
Source: www.bollywoodhungama.com
good post
ReplyDelete