बाॅलीवुड फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' बाॅक्स अाॅफिस पर हिट रही या फ्लाॅप, जानिये विस्तार से

बाॅलीवुड की बेहतरीन एक्शन, काॅमेडी फिल्म भैयाजी सुपरहिट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सनी देओल की बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्म भैयाजी सुपरहिट की दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने काफी तारीफ की है लेकिन दोस्तों अगर बाॅक्स अाॅफिस कलेक्शन की बात की जाए तो अांकड़े काफी हैरान कर देने वाले हैं।
सनी देओल, अरशद वारसी, अमीषा पटेल, श्रेयश तलपड़े और प्रीति जिंटा जैसे बेहतरीन स्टारकास्ट और क्रिटिक्स की तरफ से मिले पाॅजिटिव रिव्यु के बाद भी भैयाजी सुपरहिट फिल्म का बाॅक्स अाॅफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है। चलिए दोस्तों हम अापको इस फिल्म के बजट और चार दिनों के कुल बाॅक्स अाॅफिस कलेक्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
दोस्तों नीरज पाठक द्धारा निर्देशित फिल्म भैयाजी सुपरहिट फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपये बताया गया है वहीं अगर फिल्म के कलेक्शन की बात की जाए तो सनी देओल और प्रीति जिंटा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने बाॅक्स अाॅफिस पर पहले दिन 1 करोड़, दूसरे दिन 1.10 करोड़, तीसरे दिन 1.15 करोड़ और चौथे दिन 0.6 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार 4 दिनों में फिल्म भैयाजी सुपरहिट ने भारतीय सिनेमाघरों में 3.20 करोड़ रुपये की कमाई की है वहीं इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड बाॅक्स अाॅफिस कलेक्शन 4.50 करोड़ रुपये के अास-पास रहा है। चार दिनों की इस निराशाजनक कमाई को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट बाॅक्स अाॅफिस पर एक फ्लाॅप फिल्म साबित हुई है।

Comments

Post a Comment