बाॅलीवुड फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' बाॅक्स अाॅफिस पर हिट रही या फ्लाॅप, जानिये विस्तार से

नमस्कार दोस्तों, अाज हम अापको बताने वाले हैं कि 19 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई बाॅलीवुड फिल्म नमस्ते इंग्लैंड बाॅक्स अाॅफिस पर हिट रही या फ्लाॅप। दोस्तों विपुल शाह द्धारा निर्देशित फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में अर्जुन कपूर और परीणीति चोपड़ा ने प्रमुख किरदार निभाए हैं।
दोस्तों बाॅलीवुड की रोमांटिक ड्रामा फिल्म नमस्ते इंग्लैंड को दर्शको और क्रिटिक्स की तरफ से काफी मिला जुला रिस्पांस मिला है, चलिये हम अापको 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के कुल बजट और पांच दिनों के बाॅक्स अाॅफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म नमस्ते इंग्लैंड पांच दिनों में बाॅक्स अाॅफिस पर मात्र 7.15 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई है। दोस्तों साल 2018 की चर्चित फिल्म नमस्ते इंग्लैंड को दर्शकों की तरफ से कुछ खास रिपांस नहीं मिल रहा है और इस फिल्म के कमाई के अांकड़ो को देखकर ये कहा जा सक्ता है कि नमस्ते इंग्लैंड साल 2018 की एक फ्लाॅप फिल्म साबित होगी।

Comments