नमस्कार दोस्तों, अाज हम अापको बाॅलीवुड के कुछ एेसे मशहूर कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने शरीर के कई अंग दान करने का संकल्प लिया है। तो चलिए हम अापको बाॅलीवुड के उन सबसे बड़े दानवीर कलाकारों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
फराह खान- बाॅलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर व फिल्म मेकर फराह खान अपनी अांखे दान करने का संकल्प ले चुकी हैं, फराह के अनुसार उनके अंतिम समय में किसी को जिस अंग की जरूरत होगी वह वो अंग दान कर देंगी। अामिर खान- हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता अामिर खान ने किडनी, अांखे, लीवर, ह्रदय सहित अपने शरीर के कई अंग दान करने का निर्णय लिया है। प्रियंका चोपड़ा- बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं बेहतरीन अदाकारा प्रियंका चोपड़ा मृत्यु के बाद अपने शरीर के सारे अंग दान करने का संकल्प ले चुकी हैं। अार. माधवन- बाॅलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों शानदार अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बना चुके बेहतरीन अभिनेता अार. माधवन अपनी अांखे, लीवर, हड्डियां, लंग्स, ह्रदय और किडनी समेत कई अंग दान करने का संकल्प ले चुके हैं।
फराह खान- बाॅलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर व फिल्म मेकर फराह खान अपनी अांखे दान करने का संकल्प ले चुकी हैं, फराह के अनुसार उनके अंतिम समय में किसी को जिस अंग की जरूरत होगी वह वो अंग दान कर देंगी। अामिर खान- हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता अामिर खान ने किडनी, अांखे, लीवर, ह्रदय सहित अपने शरीर के कई अंग दान करने का निर्णय लिया है। प्रियंका चोपड़ा- बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं बेहतरीन अदाकारा प्रियंका चोपड़ा मृत्यु के बाद अपने शरीर के सारे अंग दान करने का संकल्प ले चुकी हैं। अार. माधवन- बाॅलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों शानदार अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बना चुके बेहतरीन अभिनेता अार. माधवन अपनी अांखे, लीवर, हड्डियां, लंग्स, ह्रदय और किडनी समेत कई अंग दान करने का संकल्प ले चुके हैं।
Comments
Post a Comment