रिलीज हुअा केदारनाथ फिल्म का टीजर, जानिये फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें

  • दोस्तों केदारनाथ फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बाॅलीवुड में एंट्री करने वाली हैं।
  • अभिषेक कपूर द्धारा निर्देशित फिल्म केदारनाथ मंसूर और मक्कू की प्रेम कहानी है लेकिन अाम फिल्मी सिचुएशन जैसी नहीं।
  • 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूरन ने मंसूर और सारा अली खान ने मुक्कू का किरदार निभाये।
  • दोस्तों 5 साल पहले केदारनाथ धाम में पहाड़ को चीर के एक सैलाब केदारनाथ मंदिर की तरफ अाया था और सबकुछ तबाह कर गया था।
  • फिल्म केदारनाथ की कहानी गौरी कुंड से केदारनाथ मंदिर तक के उसी 14 किमी रास्ते की कहानी है।

Comments