सबसे कम मेकअप यूज करती हैं बाॅलीवुड की ये 5 अभिनेत्रियां, नंबर 4 बिना मेकअप के भी हूर की परी दिखती है

दोस्तों अक्सर यह कहा जाता है कि बाॅलीवुड अभिनेत्रियां मेकअप की दुकान होती हैं यानि अपने चेहरे पर बुहत अधिक मेकअप का इस्तेमाल करती है, लेकिन दोस्तों अाज हम अापको हिंदी सिनेमा की कुछ एेसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं जो अपने चेहरे पर बहुत कम मेकअप यूज करती है। दोस्तों सबसे कम मेकअप यूज करने वाली अभिनेत्रियों की इस लिस्ट में एक अभिनेत्री एेसी भी है जो बिना मेकअप के भी हूर की परी की तरह दिखती है।
1. श्रद्धा कपूर- दोस्तों हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने चेहरे कम बहुत कम मेकअप यूज करती हैं, अभिनेता शक्ति कपूर की लाडली बेटी श्रद्धा कपूर ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर बाॅलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है।
2. सोनाक्षी सिन्हा- दबंग फिल्म से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुअात करने वाली बेहतरीन अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अाज हिंदी सिनेमा की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। दोस्तों सोनाक्षी के बारे में बताया जाता है कि वो अपने चेहरे पर बहुत कम मेकअप यूज करती हैं।
3. अालिया भट्ट- दोस्तों बाॅलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक अालिया भट्ट का नाम हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों शामिल है जो अपने चेहरे पर सबसे कम मेकअप इस्तेमाल करती हैं।
4. करीना कपूर- दोस्तों हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा करीना कपूर अपने चेहरे पर सबसे कम मेकअप यूज करती हैं, दोस्तों अाप इस तस्वीर में देख सक्ते हैं कि अभिनेत्री करीन कपूर बिना मेकअप के भी किसी हूर की परी से कम नहीं लग रही हैं।
5. अनुष्का शर्मा- बाॅलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बहुत कम मेकअप इस्तेमाल करती हैं, हालही में रिलीज हुई फिल्म सुई धागा में अनुष्का विद-अाउट मेकअप नजर अायी थीं।


Comments