अक्षय कुमार के 5 सबसे बड़े दुश्मन, नंबर 4 से डरता है पूरा बाॅलीवुड

दोस्तों एक से बड़कर एक सुपरहिट फिल्मों में शानदार अभिनय कर अक्षय कुमार अाज बाॅलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता बन चुके हैं, उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हिंदी सिनेमा में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। दोस्तों अाज हम अापको बाॅलीवुड के सक्सेसफुल अभिनेता अक्षय कुमार के 5 सबसे बड़े दुश्मनों के बारे में बताने वाले हैं।
बाॅलीवुड के ये 5 मशहूर कलाकार हैं अक्षय कुमार से सबसे बड़े दुश्मन-
1. सनी देओल- दोस्तों बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल को अक्षय कुमार से सबसे बड़े दुश्मनों में गिना जाता है, इन दोनों के बीच हुई दुश्मनी की असली वजह अभिनेत्री रवीना टंडन को बताया जाता है। दोस्तों खबरों की माने तो अक्षय कुमार, सनी देओल और रवीना टंडन 90 के दशक में एक लव ट्रायंगल का हिस्सा थे, बताया जाता है कि साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म जिद्दी की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन की वजह से अक्षय कुमार और सनी देओल के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया था, तभी से ये दोनों एक दूसरे को अपना दुश्मन मानते हैं।
2. फराह खान- अक्षय कुमार औऱ फराह खान के बीच दुश्मनी साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म जौकर के दौरान हो गई थी, दोस्तों जोकर फिल्म को फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने डायरेक्ट किया था। बताया जाता है कि अक्षय जोकर फिल्म की मेकिंग को लेकर बहुत ज्यादा अपसेट हो गये थे, कई सारे विवाद के बाद अक्षय ने जोकर फिल्म को शूट तो किया मगर प्रमोट करने से मना कर दिया। इस वजह से अक्षय कुमार और फराह खान के बीच काफी अनबन हो गई थी।
3. अजय देवगन- बाॅलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अजय देवगन और अक्षय कुमार की दुश्मनी काफी साल पुरानी है, दोस्तों खाकी फिल्म के दौरान इन दोनों के बीच काफी अनबन हो गई थी। दरसल अजय देवगन ने अक्षय पर अारोप लगाया था कि अक्षय कहने पर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने खाकी फिल्म से उनके कई महत्वपूर्ण सीन काट दिये हैं, ठीक एेसा ही अारोप अक्षय ने भी अजय देवगन पर लगाया था। दोस्तों खाकी फिल्म के बाद से अक्षय कुमार और अजय देवगन एक दूसरे के दुश्मन बन गये और फिर इन दोनों ने कभी एक साथ काम नहीं किया।
4. सलमान खान- दोस्तों बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वो पूरे बाॅलीवुड को अाॅपरेट करते हैं और यही वजह है कि अाज पूरा बाॅलीवुड सलमान खान से डरता है। लेकिन दोस्तों जानकारी के लिए हम अापको बता दें अभिनेता सलमान खान भी अक्षय कुमार की दुश्मनों की लिस्ट में शामिल है। बताया जाता है कि ट्विंकल खन्ना की वजह से एक बार अक्षय कुमार और सलमान खान के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया था तभी से इन दोनों अभिनेताओं के बीच अनबन रहती है।
5. जाॅन अब्राहम- साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म गरम मसाला में अक्षय कुमार और जाॅन अब्राहम ने एक साथ काम किया था। गरम मसाला फिल्म में अक्षय को जाॅन अब्राहम से अधिक महत्व दिया गया था, ये बात जाॅन को राश नहीं अायी थी औऱ इन दोनों अभिनेताओं के बीच अनबन शुरु हो गय़ी थी। दोस्तों गरम मसाला के बाद अक्षय कुमार और जाॅन अब्राहम ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया, मगर बताया जाता है कि साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 2 की स्पेशल सक्रीनिंग के दौरान इन दोनों के बीच झगड़ा हो गया था और तभी से ये दोनों अभिनेता एक दूसरे के दुश्मन बन गये।

Article Source: www.bollywoodtimes.in

Comments